जब से पाक में इमरान खान की सरकार बनी है तब से वहा के प्रधानमंत्री को किसी न किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ,वहा के लोगो ने उनको वोट इसलिय दी थी ताकि वो नया पाक बनाये .पर उनके आने के बाद लोग अब उनके खिलाफ हो गए है ,उसकी सबसे बड़ी वजह है बढती महंगाई वहा पर सब चीजों के दाम आसमान छु रही है .जब से इंडिया ने टमाटर की सप्लाई रोक दी है तब से वहा टमाटर के दाम दो सो रुपये किलो हो गए है ,और लोग अब सब्जी में टमाटर को देखने को भी तरस गए है .और नोबत यहा तक आ गयी है की वहा के लोग अब इमरान खान को प्रधान मंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे है .वो बोलते है की नवाज शरीफ का टाइम ही सही था जब महगाई नहीं थी.
पर अब हिंदुस्तान के किसानो ने इमरान खान को एक ऑफर दिया है जो की बहुत ही दिलचस्प है ,और जो भी ये बात सुन रहा है अपनी हसी नहीं रोक प् रहा है .यहा के किसानो ने उनको ऑफर दिया है की POK दो और सस्ते में टमाटर लो ,इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बोला है की 2008 में मुम्बई के लिए माफ़ी भी मांगे .
दरअसल जब से पाक और हिंदुस्तान में आपस में तनाव बड़ा है तब से वहा टमाटर के दाम ज्यादा हो गए है ,वहा टमाटर 500 रुपये किलो हो गए है .लोग टमाटर की जगह सब्जी में दही का प्रयोग कर रहे है सब्जी में जायका लाने के लिए ,टमाटर के दामो के बड़ने के कारण वहा एक शादी में दुल्हन ने टमाटर की माला पहनी जो की इमरान के ऊपर एक तरह से कटाक्ष था .साथी ही साथ उस दुल्हन ने टमाटर की सभी ज्वेलरी पहनी थी .